गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक सिपाही विपिन कुमार की दर्दनाक मौत से हर कोई सदमे में है।आईपीईएम कॉलेज गेट के सामने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को तेज रफ्तार गाड़ी ने उड़ा दिया। 22 अगस्त को तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही विपिन कुमार को जोरदार टक्कर मार दी थी।टक्कर से विपिन हवा में उछलता हुआ दूर जाकर गिरा और बुरी तरह घायल हो गया।वहां ड्यूटी पर तैनात दूसरे ट्रैफिक सिपाही ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लगभग 34 घंटे तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद रविवार सुबह विपिन की मौत हो गई।ये पूरी घटना एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसी टीवी में कैद हो गई थी।
कार ने ट्रैफिक सिपाही को मारी टक्कर
22 अगस्त की शाम ट्रैफिक सिपाही विपिन कुमार मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी कर रहे थे।तभी अचानक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने तीसरी लेन से मुड़ते हुए सीधे विपिन को हवा में उछाल दिया।इस दौरान कार की रफ्तार 120 किमी/घंटा थी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि विपिन बोनट से टकराकर लगभग 8 फीट हवा में उछल गए और दूर जाकर गिरे।हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और ऐंबुलेंस को सूचना दी।पुलिस ने घायल विपिन को मणिपाल अस्पताल पहुंचाया,जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गई।इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।विपिन कुमार 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे।परिवार बुलंदशहर के खुर्जा में रहता है,उनके तीन बच्चे हैं।इसमें 8 साल के जुड़वां बेटा-बेटी और 5 साल का एक बेटा है।
कार चालक निकला हिस्ट्रीशीटर
हादसे के बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गाड़ी चालक विनीत और सुमित को गिरफ्तार किया। गाड़ी विनीत चला रहा था।विनीत उर्फ बिन्नी मधुबन बापू धाम थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया जा रहा है। विनीत और सुमित गाजियाबाद के सदरपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।गाड़ी उसके भाई सुमित के नाम पर थी और उसने हाल ही में नई कार खरीदी थी।इसी कार से वारदात हुई है।पूछताछ में सामने आया है कि दोनों भाई घटना के वक्त शराब के नशे में थे।हिस्टीशीटर विनीत के चाचा और पापा भी हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं।
जानें हिस्ट्रीशीटर का इतिहास
हिस्ट्रीशीटर विनीत की जब कुंडली पुलिस ने खंगाली तो पता चला विनीत के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में तीन मारपीट के मामले दर्ज हैं,इसके बाद हिस्ट्रीशीट खोली गई तो पता चला कि विनीत पहले से ही कुछ आइडियल किस्म का लड़का बचपन से ही था।स्कूली टाइम से ही उसे मारपीट का शौक सा लग गया था।जरा-जरा सी बात पर वह अपने साथियों के संग मारपीट कर देता था और उसकी यह आदत बड़े होने तक नहीं गई।इसी आदत से उसने घर के आसपास रहने वाले लोगों से भी उसका झगड़ा हो जाया करता था।ज्यादा मारपीट करने के कारण तीन लोगों ने उसके खिलाफ मधुबन बापू धाम में रिपोर्ट दर्ज कराया।इसके अलावा भी विनीत द्वारा लोगों से मारपीट की गई है,लेकिन डर के चलते इसके खिलाफ पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करने की हिम्मत नहीं कर पाते थे।यानी कह सकते है कि विनीत गुस्सेल किस्म का लड़का है,जब उसे किसी प्रकार की सनक सवार हो जाती थी तो वह उसके साथ मारपीट कर देता था।विनीत को तेज गाड़ी चलाने का भी शौक था और इसी शौक के कारण उसने ट्रैफिक के एक सिपाही की जान भी ले ली।
जानें पुलिस ने क्या कहा
मामले में पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि सीधी हत्या का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।एसओ ने बताया कि आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके पिता व चाचा के खिलाफ भी पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं सिपाही और आरोपी के बीच पुराना विवाद तो नहीं था।