नहले पे दहला:साली के साथ फरार हुआ जीजा,अगले ही दिन जीजा की बहन को भगा ले गया साला
नहले पे दहला:साली के साथ फरार हुआ जीजा,अगले ही दिन जीजा की बहन को भगा ले गया साला

17 Sep 2025 |   34



 

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है।यहां एक जीजा अपनी साली के साथ फरार हो गया तो अगले ही दिन साला जीजा की बहन को भगा ले गया।इस मामले में पुलिस का भी बयान सामने आया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है,इस वजह से कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई है।

जानें क्या है पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार‌ जिले के देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव के 28 वर्षीय केशव शादीशुदा है और उसकी शादी को 6 साल हो चुके हैं।केशव के दो बच्चे भी हैं।इस बीच केशव को अपनी 19 वर्षीय साली से प्यार हो गया।वहीं केशव की 19 वर्षीय बहन को उसके साले रवींद्र से प्यार हो गया। 23 अगस्त को केशव अपनी साली को लेकर भाग गया तो अगले ही दिन साले रवींद्र ने भी अपने प्रेम को पटरी पर लाने के लिए जीजा की बहन को भगा ले गया।इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।इस मामले की शिकायत नवाबगंज पुलिस को की गई तो पुलिस ने केशव,उसके साले और दोनों युवतियों को बरामद कर लिया।हालांकि थाने में जब दोनों पक्ष जमा हुए तो दोनों के बीच समझौता हो गया। 

पुलिस का सामने आया बयान

नवाबगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने जीजा-साली और उसकी बहन को क्रमश: 14 और 15 सितंबर को बरामद कर लिया है।दोनों परिवार के लोगों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई है और दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है।दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।

More news