प्रयागराज।संगम की रेती पर माघ मेला तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू होगा।मेला शुरू होने के 11 दिन पहले रविवार को हजारों की संख्या में लोग संगम तट पहुंच गए।यहां पर आकर पूरे दिन फुरसत के पहल बिताए,गंगा स्नान किया और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किए।
मेला करीब आने के साथ अब संगम के पास काम तेज हो गया है।रविवार को छुट्टी का दिन था,सुबह के समय स्नान करने के लिए लोग पहुंचे।दोपहर 12 बजे के आसपास शहर के लोग संगम की ओर बढ़ने लगे।धीरे-धीरे भीड़ भी बढ़ने लगी।बहुत लोगों ने संगम स्नान किया तो कई गंगा जल को माथे लगाकर फिर रेती पर आराम से बैठे।
अल्लापुर से परिवार के साथ संगम पहुंचे रमाशंकर पांडेय ने बताया कि पिछले महाकुम्भ में इतनी भीड़ रही कि मेले में आना ही संभव नहीं हो सका।इस बार भी प्रचार प्रसार खूब हो रहा है,सोचा जनवरी में आना न हो पाए तो पहले ही देख लिया जाए।हालांकि अभी तैयारी बहुत पीछे है,लेकिन दिन अच्छा है। वैसे भी रविवार को कहीं और जाने से बेहतर है कि संगम ही चला जाए। दर्शन और पूजन हो चुके हैं।अब बस घूम रहे हैं।
शिवकुटी से युवक विक्रम,सुनील यहां पहुंचे थे,जो विदेशी मेहमानों (पक्षियों)को दाने खिलाकर तस्वीरें खींच रहे थे,जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकें।वहीं बच्चे ऊंट की सवारी का आनंद ले रहे थे।एक चक्कर का 70 रुपये किराया था।
भीड़ कुछ इतनी बढ़ी की दोपहर एक बजे के बाद से ही जीटी जवाहर चौराहे पर जाम लग गया।वाहन संगम की ओर जा रहे थे,जिससे सिविल लाइंस और झूंसी की ओर से आने वाले वाहनों से दबाव बढ़ गया,जिससे जाम के हालात बने।जाम शाम तक लगा रहा।पुलिस कर्मियों ने मशक्कत कर एक-एक वाहनों को निकलवाया।