दिल्ली-एनसीआर में कम हुआ प्रदूषण,ग्रेप-4 की पाबंदियां हटाईं गईं,एक्यूआई में सुधार के बाद तत्काल फैसला,अभी भी लागू हैं ये कड़े नियम
दिल्ली-एनसीआर में कम हुआ प्रदूषण,ग्रेप-4 की पाबंदियां हटाईं गईं,एक्यूआई में सुधार के बाद तत्काल फैसला,अभी भी लागू हैं ये कड़े नियम

25 Dec 2025 |   35



 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार देखते हुए तत्काल प्रभाव से ग्रेप-4 की पाबंदियां हटा दी ग‌ईं हैं।यह बड़ा फैसला बुधवार को कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट(सीएक्यूएम)ने लिया है।साथ ही स्टेज-1, 2 और 3 के नियमों को और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि सीएक्यूएम ने 13 दिसंबर को एक्यूआई के 450 से ज़्यादा होने के बाद ग्रेप-4 लागू किया था,जिसका मतलब था कि हवा की क्वालिटी बहुत खराब थी। हालांकि ग्रेप 1 से 3 के तहत बाकी सभी पाबंदियां लागू रहेंगी।

सीएक्यूएम की सब-कमिटी की बैठक में बुधवार को दिल्ली की हवा की स्थिति और आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमान की समीक्षा की गई।समीक्षा में पाया गया कि बीती रात से तेज हवाओं और अनुकूल मौसमी स्थितियों से दिल्ली का एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है,जिसके बाद बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 271 दर्ज किया गया,जो खराब कैटेगरी में आता है।

हालांकि आईएमडी/आईआईटीएम का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में हवाओं की रफ्तार कम होने से एक्यूआई में फिर बढ़ोतरी हो सकती है।इसलिए सतर्कता बरतते हुए स्टेज-4 के कड़े नियमों को वापस ले लिया गया है,लेकिन स्टेज-1, 2 और 3 के नियम जारी रहेंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार लगातार बनी हुई गंभीर वायु गुणवत्ता का मुख्य कारण मौसम का मिजाज है।स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार तापमान में कमी के कारण प्रदूषण के स्तर में भारी वृद्धि हुई है और पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को भी वायु गुणवत्ता जो नीचे फंसी हुई ठंडी हवा को ऊपर उठने नहीं देती है। इसी ठंडी हवा में गाड़ियों का धुआं और निर्माण की धूल जैसे प्रदूषक जमा हो जाते हैं।प्रदूषकों को ऊपर जाने का रास्ता नहीं मिलता,इसलिए वे जमीन के बहुत करीब फंसे रहते हैं।बारिश जब नहीं होती और हवा भी धीरे चलती है तो फंसा हुआ प्रदूषण बाहर नहीं निकल पाता, जिससे स्थिति कई गुना खराब हो जाती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार को दिल्ली की हवा की क्वालिटी में कुछ सुधार हुआ और एक्यूआई पिछले दिन के गंभीर से बहुत खराब कैटेगरी में आ गया। सीपीसीबी के डेटा के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह 336 था, जबकि मंगलवार को यह 415 था। दिल्ली के 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 36 में एक्यूआई बहुत खराब कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार नेहरू नगर में सबसे ज़्यादा रीडिंग 392 रिकॉर्ड की गई।

दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर (एक्यूआई 401-450) के बीच दर्ज किया गया,जिसके बाद पूरे एनसीआर में स्टेज तीन लागू हो गया। 

स्टेज 1: खराब (एक्यूआई 201-300)
स्टेज 2: बहुत खराब (एक्यूआई 301-400)
स्टेज 3: गंभीर (एक्यूआई 401-450)
स्टेज 4: गंभीर प्लस (एक्यूआई 450 से ऊपर)
स्टेज 3 हटने के साथ ही सख्त उपायों में ढील दी गई है।

More news