सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता और उसके मित्र ने मजबूर होकर उठाया कदम
सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता और उसके मित्र ने मजबूर होकर उठाया कदम


19 Aug 2021 |  271



 



नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली 24 वर्षीय पीड़ता व उसके मित्र सत्यम प्रकाश ने उत्तर प्रदेश में न्याय न मिलने  पर बहुत मजबूर होकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का कदम उठाया।दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बर्न वार्ड में दोनों वेंटीलेटर पर हैं। डाक्टरों का कहना है कि युवती 85 फीसदी व युवक 70 फीसदी तक जले हुए है।इनकी सांस लेने की नली के साथ ही कई अंग अधिक जल चुके हैं इसकी वजह से हालत में सुधार नहीं हो रहा है।पुलिस बार-बार दोनों का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है, लेकिन डाक्टरों से अनुमति नहीं मिलने के कारण संभव नहीं हो रहा। सोमवार को आत्मदाह के बाद दोनों को अस्पताल ले जाने के दौरान ही दोनों ने रास्ते में पुलिस को जो कहा था, केवल वही बयान है। बताया जा रहा है कि युवती के पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उसकी मां की मानसिक हालत पूरी तरह ठीक नहीं है। एक छोटा भाई है जो दसवीं में पढ़ रहा है। पुलिस का कहना है कि युवती ही अपने परिवार में सबसे जागरूक है। पढाई के दौरान वह अक्सर वाराणसी में ही रहती थी। कभी कभी जब वह अपने गांव आती थी, तब भी अपने घर में नहीं रुकती थी। वाराणसी में यूपी कालेज में ही उसका परिचय सत्यम प्रकाश से हुआ था। सत्यम प्रकाश 2013 में छात्रसंघ चुनाव लड़ा था। 2015 में सत्यम ने युवती को महामंत्री पद से चुनाव लड़वाया था, लेकिन वह हार गई


More news