डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

16 Sep 2023 |  129



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह



सुलतानपुर।बल्दीराय तहसील सभागार में महीने के तीसरे शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने फरियादियों की फरियाद सुनी।डीएम ने शिकायती पत्र लेते हुए संबंधित कर्मचारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग 60,पुलिस विभाग 25,पूर्ति विभाग 7,विकास विभाग 20,विद्युत विभाग 3,चकबंदी विभाग 5, शिक्षा विभाग 2, वन विभाग 5,स्वास्थ्य विभाग 2,लोक निर्माण विभाग 2 और कृषि विभाग की 5शिकायतें आईं।

संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय जनता पार्टी की सांसद संजय मेनका गांधी और जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने भी पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनी।कुल फरियादियों की 136 शिकायतें आईं। महज़ एक ही शिकायत का निस्तारण हो पाया।खाद्य विभाग की शिकायत आने पर सांसद ने खाद्य विभाग के पूर्ति निरीक्षक को हिदायत देते हुए कहा कि आप की शिकायत इतनी ज्यादा है।लगता है‌ आप अपने निर्धारित दायित्व का निर्वहन अर्च्छी तरह से नहीं कर रहे हैं। तभी इतनी शिकायतें आपके विभाग से आ रही हैं। प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें और लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें।

समाधान दिवस के अवसर पर ही तहसील परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा सीडीपीओ राजवंती सिंह के नेतृत्व में अनेकों स्टाल लगे थे,जिसमें गोद भराई और अनप्रास कार्यक्रम क्रियान्वयन हुआ,जिसमें 4अनप्रास और 10 गोदभराई कार्यक्रम हुआ।समाधान दिवस के उपरांत बीही निदुरा गांव में अमृत सरोवर तालाब पर संसद ने वृक्षारोपण किया। पुनः ब्लाॅक मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित हुईं तथा क्षेत्र में कई जगहों पर कार्यक्रम में भाग लिया।

संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सीडीओ अंकुर कौशिक, एसडीएम विदुषी सिंह,सीओ रमेश,एसपी सोमेन वर्मा,
बिजली विभाग,स्वास्थ्य विभाग,कृषि,लोक निर्माण विभाग के साथ लगभग सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

More news