
शामली।देश में 2023 लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई।भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं।शनिवार को शामली पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन में न कोई नेता है न कोई नीति है,लेकिन हर कोई प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है।भाजपा के पास पीएम नरेंद्र मोदी जैसा अच्छा नेता है। गठबंधन में हर कोई प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है।दावा किया कि 2047 तक भाजपा का कमल खिलता ही रहेगा।बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को कलक्ट्रेट में प्रेस वार्ता कर रहे थे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा कैराना ही नहीं यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर विजय रथ को आगे बढ़ाएगी।कहा कि शामली और अन्य स्थानों पर जितना विकास डबल इंजन की सरकार ने किया है, उतना किसी भी सरकार ने नहीं किया। शामली की यदि बात की जाए तो जिला बनने के बाद सबसे अधिक विकास भाजपा सरकार ने किया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कैराना या फिर यूपी के अन्य जिलों में अब कोई पलायन नहीं करता बल्कि गुंडों और माफिया को भागने को मजबूर होना पड़ रहा है। विकास की सुगंध प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही है। भाजपा सरकार ने हाल ही में महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य करते हुए महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पास कराकर उन्हें उपहार देने का काम किया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि देखने में आ रहा है कि चाहे पशुचर, तालाब या फिर सरकारी भूमि हो।अधिकतर पर 90 प्रतिशत भूमाफिया ने अवैध रूप से कब्जे किए हुए हैं, जबकि 10 प्रतिशत कब्जे गरीबों के हैं। इसलिए प्रशासन को अभियान चलाने को कहा गया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि गरीबों को हटाने से पहले उनके बसानें की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर डिप्टी सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द भुगतान कराएं। यदि इसके बाद भी किसी तरह की दिक्क्त आती है तो शासन को अवगत कराए। किसानों को परेशान नहीं होने दें। कहा कि जो किसान नलकूप चलाते हैं, उनका बिल खुद सरकार वहन करेंगी। मीटर इसलिए लगवाए जाते हैं कि ताकि सरकार कितनी बिजली खर्च हुई, उसका आंकलन कर किसानों का भुगतान कर सके।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से शामली की नई पुलिस लाइन पहुंचे थे। इसके बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा। इसके बाद कलक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर लोगों की सुनवाई करने, भ्रष्टाचार नहीं करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शामली के बाद डिप्टी सीएम शाम 3:30 बजे बागपत के लिए रवाना हो गए।
|