
ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम में फेर-बदल होता रहेगा।मौसम विभाग ने 29 से 31 मई के बीच कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।वहीं कल से बारिश के भी आसार जताए हैं।
मंगलवार को पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिम यूपी तक कहीं भी लू जैसे हालात नहीं रहे।कहीं भी दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज नहीं किया गया,लेकिन उमस भारी चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया।पूर्वा हवा में नमी से आभासी गर्मी, वास्तविक गर्मी से तीन से चार डिग्री ज्यादा महसूस की गयी।
बुधवार के लिए भी पूर्वी यूपी और तराई इलाकों के 30 जिलों में तेज हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ बूंदाबादी की चेतावनी जारी की गई है।शाहजहांपुर,पीलीभीत,बदायूं और आसपास के इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 मई से प्रदेश में दो-तीन दिनों के लिए बूंदाबांदी और हवाओं की तीव्रता और क्षेत्रफल में विस्तार देखने को मिलेगा।
यूपी के जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है, इनमें सोनभद्र,चंदौली,गाजीपुर,मऊ,बलिया,देवरिया, गोरखपुर,संतकबीरनगर,बस्ती,कुशीनगर,महाराजगंज,
सिद्धार्थनगर,गोंडा,बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,फर्रुखाबाद,मथुरा,हाथरस,कासगंज,एटा, आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी,बरेली,पीलीभीत,शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाके हैं।
|