अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बीती रात्रि एक टैंकर और डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरा घायल हो गया।मृतक चालक 31 वर्षीय अरविंद कुमार की पहचान निवासी ग्राम पूरे अजीम, पोस्ट हरबंसगंज जायस के रूप में हुई है।दुर्घटना में दोनों वाहन तो क्षतिग्रस्त हुए ही साथ ही अनियंत्रित वाहन की टक्कर से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार तिवारी का मकान के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा मोहनगंज थाना क्षेत्र के नारायणगंज तिराहे पर हुआ।टैंकर इन्हौना से मोहनगंज की ओर जा रहा था।डंपर मोहनगंज से इन्हौना की ओर आ रहा था।तिराहे पर दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक केबिन में फंस गया।सूचना मिलते ही मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला,लेकिन तब तक चालक की मौत हो गई थी।
इंस्पेक्टर मोहनगंज राकेश सिंह ने बताया कि चालक के परिजनों को सूचना दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।