लखनऊ।उत्तर प्रदेश में इस समय तबादला एक्सप्रेस सरपट दौड़ रही है।आईएएस,आईपीएस और पीसीएस अफसरों के के बाद अब पीपीएस तबादला एक्सप्रेस चली है। 27 पीपीएस अफसर तबादला एक्सप्रेस पर सवार हुए है।कल गुरुवार को 25 पीपीएस अफसर तबादला एक्सप्रेस पर सवार हुए थे।
पीपीएस अफसर देवेंद्र सिंह को सुल्तानपुर में पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस नियुक्त किया गया है,अमित कुमार पांडेय को पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस जालौन बनाया गया है,नईम खान मंसूरी को सतर्कता अधिष्ठान में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति दी गई है,गणेश कुमार को मीरजापुर में पुलिस उपाधीक्षक आरटीसी चुनार नियुक्त किया गया है।
संत प्रसाद उपाध्याय को प्रयागराज कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है,अवनीश कुमार गौतम को छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ में सहायक सेनानायक के पद पर नियुक्ति दी गई है,अभिषेक प्रताप अजेय को कन्नौज में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है,राकेश प्रताप सिंह को कुशीनगर जिले में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है।
आशुतोष मिश्रा को प्रतापगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है,उदय प्रताप सिंह को प्रयागराज में 42वीं वाहिनी पीएसी में सहायक सेनानायक बनाया गया है,अरुण कुमार राय को झांसी में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है,सुरेंद्र नाथ यादव को लखनऊ जोन में पुलिस उपाधीक्षक/स्टाफ ऑफिसर अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
अमित चौरसिया को कानपुर नगर कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है,नरेश कुमार को गाजियाबाद का मंडलाधिकारी बनाया गया है,अमित प्रताप सिंह को लखनऊ में एएनटीएफ का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है,मनोज कुमार सिंह को सम्भल का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है,सिंह दीपशिखा अहिबरन को इटावा में 28वीं वाहिनी पीएसी का सहायक सेनानायक बनाया गया है।
सोहराब आलम को सहायक सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर से पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी बनाया गया है,पुलिस उपाधीक्षक सौरभ कुमार वर्मा को गोंडा से कानपुर देहात भेजा गया है,पुलिस उपाधीक्षक आदित्य कुमार गौतम को देवरिया से सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में जिम्मेदारी दी गई है,पुलिस उपाधीक्षक कर्ण सिंह यादव अभी तक पीटीएस सुल्तानपुर में तैनात थे अब इन्हें सहायक सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी में जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस उपाधीक्षक अम्बुजा त्रिवेदी को बांदा से पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उप्र, लखनऊ भेजा गया है, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार-II को मुरादाबाद से पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी मुख्यालय लखनऊ में जिम्मेदारी दी गई है,पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार त्रिपाठी को गोरखपुर से मुरादाबाद भेजा गया है।
सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह-IV को मुरादाबाद भेजा गया है,पुलिस उपाधीक्षक कमलेश कुमार को कन्नौज से अलीगढ़ भेजा गया है,पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार-। सुरक्षा मुख्यालय उप्र लखनऊ से हरदोई के लिए स्थानान्तरणाधीन थे। अब इन्हें सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ में जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि इतने बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले के पीछे योगी सरकार का तर्क यह है कि कई अफसर काफी समय से एक ही जिले में जमे हुए हैं,उनका तबादला करना साथ ही अन्य पदों पर भेजना,जिससे की उनकी कार्यशैली को और मजबूत किया जा सके।