नए साल में रामलला के दर्शन का बढ़ेगा समय,रामभक्तों को नहीं होगी परेशानी
नए साल में रामलला के दर्शन का बढ़ेगा समय,रामभक्तों को नहीं होगी परेशानी

25 Dec 2024 |  93




अयोध्या।एक जनवरी से श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन करने के लिए समय में परिवर्तन कर दिया जाएगा।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जनवरी 2024 से राम मंदिर में दर्शन करने का समय एक घंटा बढ़ाने का निर्णय लिया है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव और महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने की तैयारी

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के बाद प्रतिदिन 3 लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने आएंगे।इसके लिए ट्रस्ट ने व्यापक तैयारी की है।श्रद्धालु जन्मभूमि पथ से सात पंक्तियों में यात्री सुविधा केंद्र पहुंचेंगे,सुरक्षा जांच के बाद चार लाइनों में मंदिर परिसर में प्रवेश मिलेगा,दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद भी दिया जाएगा।

दर्शन के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था

श्रद्धालुओं के लिए यात्री सुविधा केंद्र पर मोबाइल,बैग और अन्य सामान रखने की सुविधा उपलब्ध है।यहां 2000 से अधिक लोगों के बैठने के लिए बड़ा हॉल तैयार किया गया है। दर्शन के दौरान श्रद्धालु 45 मिनट में प्रवेश, दर्शन और निकास प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

दर्शन का समय बढ़ाने पर विचार

नए वर्ष और प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के मद्देनजर रामलला के दर्शन का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा।इससे श्रद्धालु अधिक समय तक दर्शन कर सकेंगे।

प्रसाद वितरण और सुरक्षा के इंतजाम

राम मंदिर से बाहर निकलते समय श्रद्धालुओं को प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए है।ट्रस्ट ने दावा किया है कि तीन लाख श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के सुगमता से दर्शन कराया जाएगा।रामलला का भव्य दर्शन और मंदिर का दिव्य अनुभव श्रद्धालुओं को अनूठी अनुभूति प्रदान करेगा।

More news