जम्मू।भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को बड़ा आघात पहुंचा है।जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।सेना ने नौ में से सात हमलों में कई आतंकी संगठनों के ढांचों को ध्वस्त कर दिया,जिससे उन्हें भारी क्षति हुई।भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तानी सेना का मनोबल गिरा है।
हमलों का मकसद था आतंकी ढांचे को समाप्त करना
भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार हैं,नियंत्रण रेखा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना हाई अलर्ट पर है,अगर पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है,तो उसे उसकी ही जमीन पर करारा जवाब मिलेगा। सेना का जवानों का मनोबल ऊंचा है,वे सीमा पर सतर्कता बनाए हुए हैं।हमलों का मकसद आतंकी ढांचे को जड़ से समाप्त करना था, जो सफलतापूर्वक किया गया। भारतीय सेना ने कोई नागरिक क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया,जबकि पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में आम नागरिक इलाकों पर कई हमले किए।जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की कई सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर लगभग 50 दुश्मन सैनिकों को मार गिराया।
नाकाम रही पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई
पाकिस्तान ने हमलों के जवाब में 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की,लेकिन कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा।पाकिस्तनी सेना ने ड्रोन, मिसाइल और तोपखाने से कई जगहों को निशाना बनाया, लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।पाकिस्तानी सेना ने डिवीजन मुख्यालय और दो ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला करने की कोशिश की थी,लेकिन वे भी असफल रहे।