गजब:साली के साथ भागा जीजा,बहन ने कहा-बहन ने मुझे धोखा दिया
गजब:साली के साथ भागा जीजा,बहन ने कहा-बहन ने मुझे धोखा दिया

03 Jul 2025 |   28



 

गोंडा।जीजा-साली के प्रेम प्रसंग की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं।मजाक में साली को आधी घर वाली कहा जाता है,लेकिन कुछ लोग इसे हकीकत मान बैठते हैं।पत्नी को धोखा देकर साली से नैन मट्टका कर लेते हैं।ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सामने आया है।यहां तीन बच्चों का बाप अपनी साली के साथ भाग गया।पीड़िता ने अब गोंडा नगर कोतवाली पुलिस से अपने पति को वापस दिलाने की मांग करते हुए मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले में जांच शुरू कर दी है।

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नाका मेवतियान का है।यहां की रहने वाली फरहीन ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे पति इम्तियाज को मेरी ही छोटी बहन नैना भगा ले गई।इम्तियाज 29 जून को दोपहर 1 बजे घर से यह कहकर निकले थे कि वो पासपोर्ट अप्लाई करने जा रहे हैं, लेकिन हमें पता चला कि वो मेरी बहन के साथ भाग गए हैं। मैंने कई बार इम्तियाज को फोन किया,लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।बाद में उनका फोन बंद आने लगा।

पीड़िता फरहीन ने बताया कि हमारे तीन बच्चे भी हैं,एक बच्चा साढ़े तीन साल का,दूसरा बच्चा 14 महीने और एक बच्चा अभी ढाई महीने का है।पिछले 1 साल से मेरी छोटी बहन के साथ मेरे पति का चक्कर चल रहा था और अब मेरी बहन और पति दोनों भाग गए।

पीड़िता फरहीन ने बताया कि मेरे पति की उम्र 29 साल है और मेरी छोटी बहन की उम्र 21 साल है।पति सब्जी बेचने का काम करते हैं और बहन सिलाई का काम करती है। फरहीन ने कहा कि मैं चाहती हूं कि बहन और पति दोनों वापस लौट आएं,पति के साथ वापस रहने के लिए मैं राजी हूं,मेरी तो छोटी बहन ने ही मेरा घर उजाड़ दिया,मेरे पति को भगा ले गई।

पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जीजा-साली की तलाश में जुटी है।

More news