जौनपुर।उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत के बेलाव में 15 साल पहले हुए संजय निषाद और नंदलाल निषाद हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।दोहरे हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरी हो गए हैं।गुरुवार को एडीजे प्रथम की कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए धनंजय सिंह सहित चारों आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।
बता दें कि 1 अप्रैल 2010 में ठेकेदारी के विवाद में सुबह 5:15 बजे केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलाव घाट के पास सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी,इसमें गोली लगने से नंदलाल निषाद और संजय निषाद की मौत हो गई थी।पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राजनीतिक विद्वेषवश फंसाये जाने की बात कही थी।
दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड में तत्कालीन बसपा सांसद धनंजय सिंह,पुनीत सिंह,आशुतोष सिंह समेत चिर लोगों को आरोपी बनाया गया।विवेचना के बाद पुलिस ने सभी को क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद सीबीसीआईडी ने जांच शुरू कर दी। सीबीसीआईडी ने जांच के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। सीबीसीआईडी ने जितने भी लोगों को गवाह बनाया था,सभी अपने बयान से मुकर गए।कोर्ट में बताया कि उन्होंने घटना घटते नहीं देखा।