कोचिंग जा रही छात्रा का अपहरण,फर्रुखाबाद के कंपिल के पूर्व चेयरमैन सहित तीन पर मुकदमा,लखनऊ से छात्रा बरामद
कोचिंग जा रही छात्रा का अपहरण,फर्रुखाबाद के कंपिल के पूर्व चेयरमैन सहित तीन पर मुकदमा,लखनऊ से छात्रा बरामद

10 Jul 2025 |   26



आशुतोष यादव 

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के भोगांव में एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है।पुलिस ने छात्रा को लखनऊ से बरामद किया है।पीड़िता के परिवार ने फर्रुखाबाद के कंपिल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन उदयपाल यादव पर अपहरण का आरोप लगाया है।

 घटना बीते मंगलवार सुबह 6:15 बजे की है। नगर के मोहल्ला पथरिया निवासी मंगलम मिश्रा की 24 वर्षीय बहन कोचिंग जा रही थी।बैंक ऑफ इंडिया के पास से उदय पाल और उनके दो साथी सफेद स्कॉर्पियो में छात्रा को जबरन उठा ले गए।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब उदय पाल से संपर्क किया तो उसके भाई के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल पर अपहरण की बाद स्वीकार की।बताया जा रहा है कि उदय पाल सिंह कंपिल  नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन है।वर्तमान में उनकी मां कंपिल नगर पंचायत की चेयरमैन है। 

थाना प्रभारी प्रदीप पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।