मैनपुरी के भोगांव में नाले की धंसी मिट्‌टी,1 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
मैनपुरी के भोगांव में नाले की धंसी मिट्‌टी,1 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

30 Dec 2025 |   23



आशुतोष यादव 

मैनपुरी।उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के भोगांव में सोमवार दोपहर नाले के निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा हो गया।इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह नाला भोगांव चुंगी से परतापुर तक जिला पंचायत द्वारा बनवाया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार लगभग 10 फुट गहरे नाले की खुदाई पहले ही पूरी हो चुकी थी।सोमवार को नाले पर पटिया (स्लैब) रखने का काम चल रहा था तभी अचानक मिट्टी धंस गई।इस दौरान वहां काम कर रहे 30 वर्षीय अमन उर्फ दीवान,अमित,मुरली मनोहर (सभी ग्राम भूपतीपुर, थाना एलाऊ, मैनपुरी निवासी) और उनका एक अन्य साथी मलबे में दब गए।हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर फौरन बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े।ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रशासन के पहुंचने से पहले ही सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया।

मलबे से निकाले जाने के बाद अमन उर्फ दीवान की हालत गंभीर थी,जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अमित,मुरली मनोहर और उनके एक साथी को गंभीर चोटें आई हैं,जिन्हें भोगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा, क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण द्विवेदी और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी जुटाई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

एसडीएम संध्या शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा था। पटिया रखते समय मिट्टी धंसने से यह हादसा हुआ,जिसमें एक मजदूर की जान चली गई और तीन घायल हुए हैं। एसडीएम ने यह भी बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

More news