100 करोड़ वाले डिप्टी एसपी के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट,गिरफ्तार करने के लिए कई जिलों में पुलिस ने डाला डेरा
100 करोड़ वाले डिप्टी एसपी के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट,गिरफ्तार करने के लिए कई जिलों में पुलिस ने डाला डेरा

08 Nov 2025 |   31



 

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में सौ करोड़ वाले डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए कानपुर पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी कराए हैं।ऋषिकांत के अलावा धोखाधड़ी गैंग के सरगना कानपुर के अखिलेश दुबे की तलाश भी मैनपुरी में शुरू हो गई है।मैनपुरी पुलिस को अखिलेश और ऋषिकांत शुक्ला की तलाश करने के लिए कहा गया है।इस संबंध में कानपुर पुलिस की टीमें भी मैनपुरी सहित आसपास के जिलों में डेरा जमाए हुए हैं। क्राइम ब्रांच को भी इनकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।

पिछले दिनों कानपुर के अधिवक्ता अखिलेश दुबे के खिलाफ एसआईटी ने जांच की थी।प्लाट दिलाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद से 51 लाख रुपये हड़पने के मामले में कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराए गए हैं। आरोप लगाया गया है कि दिलीप राय बलवानी,अधिवक्ता अखिलेश दुबे और मैनपुरी में तैनात रहे निलंबित सीओ ऋषिकांत शुक्ला का गैंग है।ये गैंग लोगों से ठगी करता है और झूठे मुकदमों में फंसाकर उनसे वसूली करता है।कोर्ट ने दर्ज मुकदमे के आधार पर उपरोक्त तीनों की गिरफ्तारी न होने पर वारंट जारी किए हैं।इनकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर पुलिस ने मैनपुरी पुलिस से भी संपर्क किया है। ऋषिकांत शुक्ला, अखिलेश दुबे ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को कानपुर में दो फ्लैट दिलाने का झांसा दिया और 51 लाख रुपये ले लिए, लेकिन इसकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई। अखिलेश इस मामले में तब से ही फरार चल रहा है।

शासन ने चार दिन पहले भोगांव में तैनात डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने के बाद ऋषिकांत शुक्ला ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए एक वीडियो भी दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल किया था। ये वीडियो वायरल हुआ तो चर्चाएं शुरू हो गईं। अब गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद ऋषिकांत शुक्ला की तलाश शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक ऋषिकांत शुक्ला गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हैं। उनकी अंतिम लोकेशन मैनपुरी मिली है इसलिए अखिलेश और ऋषिकांत की तलाश मैनपुरी में शुरू हो गई है।

इस संबंध में एसपी सिटी अरुण कुमार का कहना है कि शासन के निर्देश पर डिप्टी एसपी ऋषिकांत को सस्पेंड कर दिया गया था। उन्हें मैनपुरी से पदमुक्त भी कर दिया गया है। कानपुर पुलिस जो भी मदद मांगेगी मैनपुरी पुलिस करेगी। उधर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने ऋषिकांत शुक्ला के सस्पेंड होने के बाद भोगांव का नया सीओ रामकृष्ण द्विवेदी को बना दिया है। नवागत सीओ ने शुक्रवार को चार्ज भी ग्रहण कर लिया है।

More news