यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर,एसआई और एएसआई भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित,जानें शेड्यूल
यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर,एसआई और एएसआई भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित,जानें शेड्यूल

17 Sep 2025 |   30



 

लखनऊ।प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। परीक्षा 1 और 2 नवंबर को यूपी के 10 जिलों में आयोजित होगी।एक नवंबर को परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक,2 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी।

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्र के जिले का नाम परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व तथा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व बोर्ड द्वारा सूचना जारी कर अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा आगरा,बरेली, कानपुर नगर,लखनऊ,मुरादाबाद,गोरखपुर,झांसी,प्रयागराज, मेरठ और वाराणसी में होगी।

More news