रामनगरी ने ईद पर दिया भाईचारे का संदेश,बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी से मिले रामलला के मुख्य पुजारी
रामनगरी ने ईद पर दिया भाईचारे का संदेश,बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी से मिले रामलला के मुख्य पुजारी

11 Apr 2024 |   196





अयोध्या।रामनगरी नगरी अयोध्या ने ईद पर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया है।ईद पर श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के घर पहुंचकर ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी।

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जैसे हमारा त्यौहार होता है वैसे ये मुस्लिम संप्रदाय का त्यौहार है।इकबाल अंसारी होली दिवाली मनाते हैं। हम भी उन्हें ईद के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है। यहां से हम संदेश देते रहते हैं देश में भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे। यहां की गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रहे और देवी-देवताओं का सभी का सम्मान रहे। इकबाल ने कहा कि इसलिए रामलला के मुख्य पुजारी को आमंत्रित किया है और उनसे आशीर्वाद लिया है।

More news