कुलगाम।दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम देवसर गांव में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था और इसी दौरान उनके एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।मुठभेड़ स्थल के पास गोली लगने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) मुमताज अली मामूली रूप से घायल हो गए हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में चार सुरक्षाकर्मी ही घायल हुए हैं।मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। इलाके में गोलीबारी अभी भी जारी है।
बता दें कि सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में आतंकवादी छिपे हुए हैं,जिसके बाद कार्रवाई करते हुए कुलगाम के आदिगाम इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। सुरक्षाबल प्रत्येक घर की तलाशी कर आतंकी को खोज रहे थे तभी अचानक आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी,जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
|