ब्यूरो सुनील कुमार पांडेय
अयोध्या।देशभर में दिवाली को लेकर धूम मची हुई है।लोग दिवाली को सेलीब्रेट करने की तैयारी में जुट गए हैं।इस बार रामनगरी अयोध्या में आठवें दीपोत्सव में सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीए जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों के बीच भगवान राम के मंदिर में इस बार एक विशेष तरह के दीए जलाने की योजना है।
रामनगरी अयोध्या में विशेष दिवाली मनाने की तैयारियां चल रही हैं।सरयू के घाटों पर 30 अक्टूबर को भव्य दीपोत्सव होने वाला है।इस भव्य दीपोत्सव में 28 लाख दीयों को जलाने के लिये 30 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है।
इन दीयों की खासियत ये है कि इससे राम मंदिर में दाग धब्बे नहीं लगेंगे और न ही कालिख होगी।इसके अलावा इनसे देर तक रोशनी भी होगी। इस दौरान राम मंदिर को आकर्षक फूलों से भी सजाया जाएगा।
राम मंदिर काफी बड़ा है तो अलग-अलग हिस्सों को सजाने के लिए परिसर को कई खंडों और उपखंडों में विभाजित किया गया है।बिहार कैडर के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आशु शुक्ला को राम मंदिर के हर कोने को व्यवस्थित रूप से रोशन करने,सभी प्रवेश द्वारों को तोरण से सजाने, साफ-सफाई और सजावट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ये कोशिश कर रहा है कि इस दिवाली वह विशेष आयोजन तो करे ही।साथ में पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे। इसके लिए सरयू के 55 घाटों पर स्वयंसेवकों की भारी तैनाती की गई है। इस पूरी व्यवस्था को देखने के लिए दो हजार से ज्यादा पर्यवेक्षक, समन्वयक, घाट प्रभारी, दीप गणना और अन्य सदस्य हैं।कुल 30 हजार से अधिक स्वयंसेवक घाटों पर 28 लाख दीयों को सजाने के काम में लगे हैं। ये दीपोत्सव आकर्षण का केंद्र होगा।
|