गोंडा।भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को राहुल गांधी पर तंज कसा है। बृजभूषण ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रिय राजनेता है,क्योंकि उनकी बात वहां बहुत सुनी जातीं हैं।एशिया कप के बाद पाक क्रिकेटर अफरीदी द्वारा राहुल गांधी की तारीफ के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि जब से राहुल राजनीति में आएं हैं तभी से सेल्फगोल कर रहें हैं। राहुल गांधी की बात देश में केवल वे स्वयं ही समझ सकते हैं।
वोट चोरी के मुद्दे पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल के साथ विपक्ष बकवास कर रहा हैं।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस मनाए जाने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि विपक्ष को तो इतना भी ज्ञान नहीं कि क्या कब करना चाहिए।
बृजभूषण शरण ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को जन्मदिवस की दी गयी,मोदी विश्व के सम्मानित नेता हैं। बृजभूषण ने नेपाल में सत्ता परिवर्तन के प्रश्न को टालते हुए कहा कि मुझे विदेशों के बारे में बहुत अधिक ज्ञान नहीं हैं।
बिहार चुनाव को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि बिहार में भाजपा,जेडीयू संग सहयोगी दलों की सरकार बहुमत से बनेगी। बृजभूषण ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो सीटों के बंटवारे पर खींचतान आम बात हैं। इस पर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा हैं।