नई दिल्ली।देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को गैंगस्टर की तरफ से फोन पर धमकी मिली है।रौनक को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी वॉट्सएप कॉल और चैट के जरिए मिली है। मामले की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।
5 करोड़ दो वरना गोली मार देंगे
रौनक खत्री को अज्ञात नंबर से धमकी भरा वॉट्सएप पर मैसेज आया है।मैसेज में कहा गया कि 5 करोड़ दो वरना गोली मार देंगे।धमकी भरे मैसेज में कहा गया है,रोहित गोदारा बोल रहा हूं,तेरी नेतागिरी अब खत्म हो गई है,कब तक तू हमारा फोन नहीं उठाएगा,गोली देख अब कैसे आएगी,अब गोली ही हमारी बात का जवाब देगी। 5 करोड़ से नीचे से कम में हमारे पास कोई समझौता नहीं है।
फोन नंबर पर यूक्रेन का कंट्री कोड
रौनक खत्री दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं।रौनक ने कहा कि वह ऐसे गैंगस्टरों की धमकी से डरने वाले नहीं हैं।हालांकि जिस नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया वो +380 कंट्री कोड से जो यूक्रेन का कोड है, जबकि रोहित गोदारा पुर्तगाल में है। वह +351 नंबर इस्तेमाल करता है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है,जिस नंबर से धमकी दी गई है। उस नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है। धमकी मिलने के बाद से पुलिस की अलर्ट है।