कल से बदलेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम,बूंदाबांदी के आसार
कल से बदलेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम,बूंदाबांदी के आसार

29 Sep 2025 |   50



 

नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।सोमवार को भी दिल्ली में उमस से लोग बेहाल रहे। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 2 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

दिल्लीवासियों को इन दिनों एक बार फिर से तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।तेज धूप से दोपहर के समय लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप तीखी और तेज हो गई।

दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया,जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है,जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा,जो कि सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है।आर्द्रता का स्तर 85 से 54 फीसदी तक रहा।

आईएमडी का अनुमान है कि अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।अगले दो दिन दिल्ली में हल्के से घने बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके चलते तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। इस बीच दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। 

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 120 के अंक रिकॉर्ड किया गया। अगले 2 दिनों के दौरान एक्यूआई का स्तर इसके आसपास रहने के आसार हैं।

More news