दिल्ली में दिवाली को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर, अस्पतालों में तैयारियां शुरू,बनाए गए विशेष बेड
दिल्ली में दिवाली को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर, अस्पतालों में तैयारियां शुरू,बनाए गए विशेष बेड

15 Oct 2025 |   28



 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली को लेकर पटाखों से जलने वाले और आग संबंधी घटनाओं के पीड़ितों को उपचार देने के लिए अस्पतालों ने तैयारियां शुरू कर दी है। अस्पतालों के बर्न विभाग अतिरिक्त बेड बढ़ाने से लेकर एबुलेंस की तैनाती करने और अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में जुट गए हैं। 

इस संबंध में सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग ने जरूरी कदम उठाएं है।अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार दिवाली के तीन दिन के त्योहार के लिए अस्पताल का बर्न विभाग पूरी तरह से तैयार है।पटाखों से गंभीर रूप से जलने वालों के लिए 20 बेड विशेष तौर पर खाली रखे गए है। बर्न कैजुअल्टी में दस बेड की संख्या और बढ़ाया गया है। अतिरिक्त ड्रेसिंग सामग्री, दवाओं, इंजेक्शन, एबुलेंस, ट्रॉली सहित दूसरे उपकरणों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। 

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, तकनीशियन सहित अतिरिक्त कर्मचारियों की तादाद में इजाफा किया जा रहा है। 24 घंटे ऑपरेशन थियेटर सेवाओं को तैयार कर रहे हैं। बड़ी संख्या में मरीजों को संभालने के लिए अतिरिक्त स्थान प्रबंधन की भी तैयारी है। मरीजों को उपचार देने के लिए ऑर्थोपेडिक, एनेस्थीसिया, नेत्र रोग जैसे अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। 

लोकनायक अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रफुल कुमार ने बताया कि दिवाली को लेकर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। बर्न एंड प्लास्टिक विभाग में 90 बेड उपचार के लिए उपलब्ध हैं। इमरजेंसी के लिए पूरी टीम उपलब्ध रहेगी। अगर बेड कम पड़ेंगे तो उसके लिए आपदा वार्ड के खाली 50-60 बेड का इस्तेमाल किया जाएगा। लोगों से अपील है कि पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें।

More news