मोबाइल से नागरिकता टेस्ट वाले वीडियो पर भड़के ओवैसी,कहा-यही डिवाइस पुलिस वाले के सिर पर लगानी चाहिए 
मोबाइल से नागरिकता टेस्ट वाले वीडियो पर भड़के ओवैसी,कहा-यही डिवाइस पुलिस वाले के सिर पर लगानी चाहिए 

02 Jan 2026 |   29



 

गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी तूफान खड़ा हो गया है।वीडियो में एक पुलिस अधिकारी कथित तौर पर मोबाइल फोन को डिवाइस बताकर एक शख्स की नागरिकता जांचते नजर आ रहे हैं। इस घटना पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।ओवैसी ने इसे नफरत और सांप्रदायिक भेदभाव का खुला उदाहरण बताया है।ओवैसी के बयान के बाद मामला गरमा गया है। 

क्या है वायरल वीडियो का मामला

ये विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ।वीडियो में गाजियाबाद में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर एक आदमी की पीठ पर स्मार्टफोन जैसा कुछ रखकर कह रहे हैं कि वह बांग्लादेश से है।आदमी ने सफाई में कहा- नहीं मैं बिहार से हूं,तो अफसर ने कहा- मशीन बांग्लादेशी बता रही है।फिर यहां कौन है बांग्लादेश का,इस पर बाप-बेटी जवाब देते हैं- यहां कोई नहीं है बांग्लादेश का।
पुलिस ने बाद में इस पर सफाई देते हुए कहा,यह घटना एक झुग्गी बस्ती में पूछताछ के दौरान की है। पुलिस ने इसे रुटीन चेकिंग के तौर पर बताया।

ओवैसी- यही डिवाइस पुलिस वाले के सिर पर...

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यही डिवाइस पुलिस वाले के सिर पर भी लगानी चाहिए,ताकि पता चल सके कि फर्स्ट फ्लोर पर उसके दिमाग में कोई दिक्कत है या नहीं। यह नफरत और सांप्रदायिक भेदभाव का साफ उदाहरण है, क्योंकि पीड़ित का नाम मुहम्मद सादिक है जो अररिया, बिहार का रहने वाला है।ओवैसी गाजियाबाद के पुलिस वाले ने आदमी की नागरिकता टेस्ट करने के लिए डिवाइस का इस्तेमाल किया,उसे बताया कि वह बांग्लादेश से है। जांच के आदेश दिए गए।

पीड़ित परिवार ने लगाए डराने के आरोप

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिसवालों ने उन्हें बांग्लादेशी बताकर डराने की कोशिश की। वीडियो में दिख रहे 76 साल के मोहम्मद सद्दीक ने कहा कि पुलिसवालों ने उनकी 22 साल की बेटी से उस मशीन को लेकर बहस की। उन्होंने कहा,हमने उन्हें सभी जरूरी सबूत दिखाए और जोर देकर कहा कि परिवार बिहार का है।

More news