मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर सठला गांव छावनी बन गया है।गांव में चप्पे-चप्पे पर जवान मुस्तैद हैं,ड्रोन से निगरानी भी की गई।खुद एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ गांव में फ्लैग मार्च किया।इसके बाद गांव में पीएसी को तैनात कर दिया गया।गांव के अंदर पुलिस चौकी बनाने का भी आदेश दिया।भारी संख्या में पुलिस फोर्स को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। उनके मन में कई सवाल भी उठने लगे हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
सठला गांव में बुधवार को दरोगा सौरभ कुमार और सिपाही सुनील बिना वर्दी दबिश देने पहुंचे थे।इस दौरान दरोगा और सिपाही को गांव के दबंगों ने दोनों को घेर लिया और पकड़कर बुरी तरह से पीट दिया था।इसकी जानकारी जब पुलिस महकमे को हुई तो हड़कंप मच गया।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सठला गांव में दबिश देने गए दरोगा और सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए।अगले दिन गुरुवार को एसएसपी और एसपी देहात सठला पहुंचे और गांव में एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी।एसएसपी ने गांव के अंदर पुलिस चौकी बनाने का भी आदेश दिया। साथ ही गांव के 40 अपराधी चिन्हित किए, जिनमें से 11 की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश दिया है।
हमले के तीन आरोपियों को भेजा गया जेल
दरोगा और सिपाही पर हमले की घटना में तीन आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है,बाकी की तलाश में दबिश दी जा रही है।सठला गांव में एक प्लाटून पीएसी तैनात है।गुरुवार को ड्रोन से गांव के निगरानी की गई,पीएसी के साथ पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया।अगले आदेश तक पीएसी गांव में तैनात रहेगी।
सठला में बनेगी पुलिस चौकी
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि फिलहाल पुलिस चौकी सठला के बराबर वाले गांव में बनी थी।पुलिस चौकी को गांव में शिफ्ट कराया जाएगा,प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्वे कर लिया है। चौकी पर दरोगा सुमित तोमर की तैनाती की है। मवाना थाने में अतिरिक्त अपराध निरीक्षक जितेंद्र सिंह की भी तैनाती की है।एसएसपी ने बताया कि दरोगा सौरभ कुमार और सिपाही सुनील को सस्पेंड किया है।सठला में पुलिस चौकी बनाने के लिए जगह तलाशी जा रही है। गांव के 11 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश दिया है, अगले आदेश तक पीएसी गांव में तैनात रहेगी।