आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल और किला देखने बाहर से आ रहे पर्यटकों के लिए यह खबर बहुत महत्वपूर्ण हैं। नववर्ष पर भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की और कुछ व्यवस्थाओं को बदलने का निर्देश दिया है।ताजमहल और आगरा किला देखने की मंशा रखने वालों की भीड़ से निपटने की तैयारी की गई है।इसके तहत 25 दिसंबर से ही व्यवस्था बदली जा रही है।
25 दिसंबर से नववर्ष में 5 जनवरी तक दिल्ली और मथुरा की ओर से आने वाली टूरिस्ट बसें पश्चिमी गेट की बजाय पूर्वी गेट पार्किंग की ओर भेजी जाएंगी।निर्धारित रूट डायवर्जन के तहत ये बसें कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट, फतेहाबाद रोड से उतरकर ताजमहल की पूर्वी गेट पार्किंग जाएंगी।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने निर्देश दिए कि कानपुर और फिरोजाबाद की ओर से ताजमहल व आगरा किला आने वाली टूरिस्ट बसें भी कुबेरपुर से रमाडा कट होते हुए पूर्वी गेट पार्किंग पहुंचेंगी। किसी भी पर्यटक वाहन को वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी होते हुए आगरा किला या ताजमहल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
बैठक में तय किया गया कि इस अवधि में कम से कम छह से सात अतिरिक्त पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे।यातायात मार्गों पर एडीए द्वारा संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे,पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रमुख स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाएंगी,यहां पुलिस और यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। गूगल मैप और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से प्राप्त यातायात सूचनाओं का विश्लेषण कर समय रहते ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा।
बैठक में डीसीपी सिटी अली अब्बास,डीसीपी पूर्वी,अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक,सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक, एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारी मौजूद रहे।