विधानसभा में बोले ऊर्जा मंत्री,अडाणी से बिजली खरीदने पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है 
विधानसभा में बोले ऊर्जा मंत्री,अडाणी से बिजली खरीदने पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है 

24 Dec 2025 |   36



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

लखनऊ।यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है।सत्र के दिन बुधवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि अडाणी से बिजली खरीदने के मसले पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था बेहतर हुई है और जहां तक अडाणी से महंगी बिजली खरीदने की बात है तो समाजवादी पार्टी की सरकार ने 11 वर्ष पहले अभी के रेट से एक रुपये महंगी बिजली खरीदी थी। समाजवादी पार्टी की विधायक डॉक्टर रागिनी सोनकर के सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने उनके नारेबाजी पर पलटवार भी किया।

सपा विधायक डाॅ. रागिनी ने यूपी में बदतर हो रही बिजली व्यवस्था का मुद्दा उठाया।सपा विधायक ने प्रश्नकाल में ऊर्जा मंत्री से जानना चाहा कि ग्रामीण इलाके में हो रही अघोषित बिजली कटौती कब बंद होगी।जब मंत्री जी इलाके में जाते हैं और जनता घेरती है कि बिजली नहीं आ रही तो मंत्री जी जय श्रीराम जय हनुमान हर-हर महादेव के नारे लगाने लगते हैं।सपा विधायक ने सदन में सियावर राम और बजरंगबली के नाम पर नारे लगाते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पर तंज कसा।सपा विधायक ने कहा कि बिजली विभाग अडाणी से 5.38 रुपये में बिजली खरीदने का करार कर रही है।आखिर प्रदेश की जनता इस पर खर्च किए जाने वाले करीब 15000 करोड़ रुपये की मार कैसे झेलेगी।

इस पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि दरअसल,सपा सदस्य को बेहतर बिजली व्यवस्था दिखाई नहीं देती।कुछ सपा सदस्य हैं वह मुझसे मिलते हैं तो कहते हैं कि बिजली तो बेहतर हुई है। कुछ ऐसे हैं जो कहते हैं बिजली अच्छी आ रही है,लेकिन कोई फोन नहीं उठाता। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डाॅक्टर रागिनी के जिले के करीब के बदलापुर के विधायक तो बिजली व्यवस्था में सुधार होने की तारीफ करते हैं,लेकिन इनको नहीं दिखता।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संसदीय कार्यमंत्री से कहा कि ऐसा चश्मा दिलवा दीजिए ताकि सदस्य को बिजली व्यवस्था दिखाई दे सके। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जहां तक अडाणी से बिजली खरीद का सवाल है तो सरकार ने अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं किया है। हां यह जरूर है कि सपा सरकार ने करीब 11 वर्ष पहले 2014 में केएसके कंपनी से करार किया और तब ऊंची दर पर एक रुपये ज्यादा देकर 6.25 रुपये पर बिजली खरीदी थी।ऊर्जा मंत्री ने सपा विधायक रागिनी के नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि इन्हें समस्या बिजली की नहीं है, बल्कि समस्या जयश्री राम से है।

More news