श्रद्धालुओं को नए साल का तोहफा,नमो घाट पर अब सुबह भी होगी गंगा आरती,उमड़ेगी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़
श्रद्धालुओं को नए साल का तोहफा,नमो घाट पर अब सुबह भी होगी गंगा आरती,उमड़ेगी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़

24 Dec 2025 |   31



 

वाराणसी।आध्यात्मिक नगरी काशी में न‌ए साल पर श्रद्धालुओं को एक और तोहफा मिलने जा रहा है।दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट की तरह अब नमो घाट पर भी सुबह की गंगा आरती होगी।यहां जनवरी से सुबह की गंगा आरती शुरू हो जाएगी।श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से अब नमो घाट पर सुबह भी गंगा आरती कराने का निर्णय लिया गया है। इस हफ्ते से सुबह की आरती का अभ्यास भी शुरू हो गया है। नमो घाट पर सुबह गंगा आरती शुरू होने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

बीते माह अक्टूबर से नमो घाट पर गंगा आरती का दैनिक आयोजन शुरू हुआ था।नियमित रूप से शाम को 6:45 बजे मां गंगा की आरती हो रही है।रोजाना तीन हजार से अधिक श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल हो रहे हैं।

अब दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट की तरह ही नमो घाट पर भी सुबह और शाम मां गंगा की आरती शुरू होने जा रही है। माना जा रहा है कि इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नमो घाट की पहचान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी।

More news