यूपी पंचायत चुनाव से इन 12492 गांवों के लोगों को मिलने जा रही बड़ी सौगात,बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल 
यूपी पंचायत चुनाव से इन 12492 गांवों के लोगों को मिलने जा रही बड़ी सौगात,बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल 

26 Dec 2025 |   34



 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां बड़े जोर-शोर चल रही है।अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है।यूपी में 40 फीसदी अनुसूचित जाति आबादी वाले 12492 गांवों में लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है।सरकार की ओर से इन गांवों के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल की गई है।प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत यहां तमाम सुविधाएं दिलाने पर जोर दिया जा रहा है।ऐसी ग्राम पंचायतों में पेयजल से लेकर सोलर लाइट और डिजिटल लाइब्रेरी तक की व्यवस्था की जा रही है।

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद ने बताया कि कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है।अभी तक 2562 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य स्वीकृत किया गया और इसमें से 910 गांवों में कार्य पूरा भी किया जा चुका है।शेष गांवों में कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में चरणबद्ध ढंग से कार्य पूरा किया जाएगा।समान विकास,सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की अवधारणा को साकार करने की दिशा में यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

शिव प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था,विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालयों का निर्माण, सोलर लाइट और स्ट्रीट लाइट,डिजिटल लाइब्रेरी,बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर,मोटर शेड,शवदाह गृह और पाइपलाइन एक्सटेंशन जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए जा रहे हैं।ग्रामीणों को बेहतर जीवन स्तर,शिक्षा और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

More news