शादी के लिए शोले स्टाइल में ड्रामा:शादी नहीं कराई तो छलांग लगा दूंगी,प्रेमी के लिए वीरू बनी प्रेमिका,टावर पर चढ़ी
शादी के लिए शोले स्टाइल में ड्रामा:शादी नहीं कराई तो छलांग लगा दूंगी,प्रेमी के लिए वीरू बनी प्रेमिका,टावर पर चढ़ी

26 Dec 2025 |   37



 

मेरठ।उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार शोले फिल्म की स्टाइल में ड्रामा हुआ।यहां अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी एक युवती बिजली के टावर पर चढ़ गई।युवती का साफ कहना था कि अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं कराई गई तो वह नीचे नहीं उतरेगी।युवती का टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

बता दें इसने फिल्म शोले के उस सीन की याद दिला दिलाया,जिसमें वीरू शादी के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है।यहां बस फर्क बस इतना था कि यहां वीरू की जगह एक युवती काजल थी और टंकी की जगह हाई वोल्टेज लाइन का टावर था।काजल का कहना था कि वह सोनू के अलावा किसी और से शादी नहीं करेगी।

शोले स्टाइल में ड्रामा 

शोले‌ स्टाइल में यह ड्रामा दौराला थाना क्षेत्र के मवी मीरा गांव में हुआ।गांव की रहने वाली युवती काजल अपने प्रेमी सोनू से शादी की मांग को लेकर सुबह बिजली के टावर पर चढ़ गई। टावर की ऊंचाई और हाई वोल्टेज लाइन को देखते हुए ग्रामीण सहम गए।ग्रामीण लगातार काजल को समझाने की कोशिश करते रहे,लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही।जानकारी मिलते ही दौराला पुलिस मौके पर पहुंची।बिजली विभाग के कर्मचारी भी बुलाए गए।सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और भीड़ को सुरक्षित दूरी पर हटा दिया गया।पुलिस,परिजन और ग्रामीण मिलकर काजल को नीचे उतारने का प्रयास किया,लेकिन उसने इंकार कर दिया।काजल ने कहा प्रेमी को यहां बुलाओ और शादी कराओ, तभी नीचे उतरूंगी।काजल के परिवार के कुछ युवकों ने टावर पर चढ़ने का प्रयास किया तो उसने छलांग लगाने की धमकी दी। 

प्रेम प्रसंग और टूटी शादी की वजह

करीब आठ माह पूर्व इंस्टाग्राम पर युवती काजल का परिचय लावड़ निवासी युवक सोनू से हुआ था।सोनू बाइक मैकेनिक है। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया और सोनू ने शादी का वादा कर लिया।काजल ने दो दिन पहले प्रेम-प्रसंग की बात अपनी बहन को बताते हुए शादी कराने को कहा।काजल के परिजन और रिश्तेदार शादी का प्रस्ताव लेकर दो दिसंबर को सोनू के घर पहुंचे। सोनू पक्ष ने कुछ दिन में जवाब देने की बात कही। नौ दिसंबर को समाज के एक व्यक्ति के घर बैठक हुई और यहां काजल के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया।इसी बात से नाराज होकर काजल ने यह कदम उठाया और हाई वोल्टेज लाइन के टावर पर चढ़ गई।काजल का कहना था कि जब तक सोनू से शादी के लिए हां नहीं होगी,वह नीचे नहीं उतरेगी। 
11.30 बजे प्रेमी सोनू को बुलाया गया और बातचीत कराई। दोनों पक्ष ने शादी की सहमति दी,इसके बाद काजल नीचे उतरने के लिए राजी हुई।

पैर हो गए सुन्न,पुलिस ने काजल को बचाया

काजल टावर से उतरने पर राजी हो गई,लेकिन उसके पैर सुन्न हो गए।काजल कुछ डर भी गई और कांपने लगी। सिपाही भानु प्रताप ने स्थिति भांप ली और तुरंत टावर पर चढ़कर काजल को सकुशल नीचे उतारा।पुलिस काजल-सोनू और परिजनों को थाने ले गई। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया थाने पर महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक मनीषा यादव,इंदु सैनी ने दोनों पक्ष से बातचीत की। दोनों पक्ष आपस में मामले निपटाने की बात कह वापस चले गए। युवती बहन और युवक अपने पिता के साथ लौट गए। मामले का निस्तारण नहीं होने पर अधिकारियो के आदेश पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

More news