मेरठ।यूपी भाजपा के फायर ब्रांड नेता सरधना के पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम को जान से मारने की धमकी मिली है।बांग्लादेश से सोम को धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं।सोम ने सरधना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।धमकी के बाद समर्थकों में आक्रोश है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।वहीं सोम ने कहा है कि वे सनातनियों के हक की बात करते रहेंगे, इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
सुबह 8 बजे मिले धमकी भरे कॉल और वीडियो कॉल
पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम ने बताया गया कि उन्होंने पुलिस को जांच के लिए मोबाइल नंबर भेज दिया है,ये नंबर बांग्लादेश का है।सोम ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे सुबह उनके सचिव चंद्रशेखर सिंह के नंबर पर कॉल आया,कॉल करने वाले ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।उसने कहा कि जल्द ही संगीत सोम को जहन्नुम पहुंचा देंगे,उसने बम से उड़ाने की बात भी कही।साथ ही भारत के समाचार चैनलों को भी बम से उड़ाने की चेतावनी दी।
बांग्लादेश से जुड़े होने की पुष्टि
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमकी देने वाले नंबर बांग्लादेश के हैं। साइबर सेल और अन्य तकनीकी एजेंसियों की मदद से पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि धमकी देने वालों की पहचान की जा सके।
बयान के बाद बढ़ा विवाद
31 दिसंबर को संगीत सिंह सोम ने बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में शाहरुख खान की टीम केकेआर द्वारा खरीदे जाने को लेकर बयान दिया था। इस बयान के बाद देशभर में चर्चा शुरू हुई और बाद में बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का फैसला लिया।इसी के बाद धमकी मिलने की आशंका जताई जा रही है।
सनातन धर्म की आवाज उठाता रहूंगा
धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए संगीत सिंह सोम ने साफ कहा कि वह सनातन धर्म और सनातनियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।सोम ने कहा कि ऐसी धमकियों से वह डरने वाले नहीं हैं और देश व समाज के हित में अपनी बात मजबूती से रखते रहेंगे।
पुलिस जांच में जुटी
सरधना थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस का कहना है कि साइबर और तकनीकी जांच के माध्यम से धमकी देने वालों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।