लखनऊ।उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम पूरा हो गया है।हलांकि दिए गए समय में करोड़ों लोगों ने अपने एसआईआर फॉर्म जमा नहीं किए हैं।आज मंगलवार को चुनाव आयोग ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करेगा।एसआईआर के बाद से 2.89 करोड़ वोटरों के नाम हटाए गए हैं।यह स्थानांतरित,अनुपस्थित व मृत आदि श्रेणी में हैं। सभी जिलों में ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को बैठक कर तैयारियों को जायजा लिया।सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा गया है कि वे शुद्ध मतदाता सूची जारी करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। मंगलवार से छह फरवरी तक मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। वहीं 27 फरवरी तक इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन छह मार्च को किया जाएगा।
जिन 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे, उनमें 1.26 करोड़ स्थायी रूप से स्थानांतरित, 46 लाख मृत, 23.70 लाख डुप्लीकेट, 83.73 लाख अनुपस्थित व 9.57 लाख अन्य श्रेणी के मतदाता हैं।यूपी में 91 प्रतिशत मतदाताओं का 2003 की मतदाता सूची से मिलान हो गया है। यानी, उनका नाम पक्की मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा।
बता दें कि आयोग ने 27 अक्तूबर को एसआईआर कराने की घोषणा की थी।उसके बाद 30 नवंबर और 11 दिसंबर को संशोधित कार्यक्रम जारी किए गए। आयोग ने मंगलवार को तीसरी बार एसआईआर का समय बढ़ाया। चुनाव आयोग अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2026 के आधार पर एसआईआर करवा रहा है।