एटा एएसपी बोले फर्जी है दरोगा,तो सवाल असली कहां है
एटा एएसपी बोले फर्जी है दरोगा,तो सवाल असली कहां है


29 Aug 2021 |  384



धनंजय सिंह स्वराज सवेरा एडिटर इन चीफ यूपी 



एटा पुलिस अक्सर विवादों में घिरी  नजर आ जाती है। इस बार कोतवाली नगर क्षेत्र में एक दरोगा के साथ दो खाकी धारियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें दरोगा अपनी बेल्ट से पीट रहा है।इससे पहले भी पुलिस खिलते है गुल यहाँ को चरितार्थ कर गुल खिला चुकी है,15 लाख की शराब चूहे पी गये,450 रुपये के पीछे फर्जी मुठभेड़ रच डाली,कोतवाली के कारतूस गायब हो गये कभी फर्जी वारंटियों को पकड़ लेती है,और इस बार तालिबानी पुलिसिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है।



अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कोतवाली नगर क्षेत्र के शहर के गट्टूमल चौराहे का है।जहां पर एक दरोगा नजर में आया है इसका नाम विवेक यादव है और पूरी एटा पुलिस में विवेक यादव नाम का कोई उपनिरिक्षिक नही है,ये बहरूपिया और फर्जी प्रतीत होता है,आगे की और विधिक जांच की जा रही है।



बड़ा सवाल अब ये है कि अगर ये फर्जी है दरोगा है तो असली पुलिस किस नींद में सो रही है जो ये फर्जी दरोगा नही देख पायी। अगर वीडियो वायरल न होता तो असली पुलिस को पता भी न चलता।


More news