
ब्यूरो सुनील कुमार मिश्रा
बदलापुर,जौनपुर। नगर क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के पास नगर पंचायत कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा,उप जिलाधिकारी ऋषभ देशराज पुण्डीर आदि ने पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया।
विधायक और एसडीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि पर्यावरण संरक्षित हेत सभी को जागरूक करे,जिससे समाज का हर व्यक्ति वृक्षारोपण करते हुए इसका लाभ लें एंव पर्यावरण संरक्षण में अपना विशेष योगदान निभाए।सभी यह दृढ़ संकल्प लेते हुए जिम्मेदारी निभाएं एक एक पौधा जरूर लगाएं।
इस दौरान ईओ अनिल सिंह, कोतवाल विनीत राय, युवा समाजसेवी वैभव सिंह, मण्डल अध्यक्ष विनोद शर्मा, गंगा सिंह, विजय सिंह बबलू, अम्बुज तिवारी, सुरेश चौहान, केशव सिंह, पवन पाण्डेय, हैप्पी सिंह, आदि मौजूद रहे ।
|