
रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह
कुड़वार,सुलतानपुर।पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी में किराने की दुकान से बियर बरामद होने के मामले में पुलिस ने आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शुक्रवार को देरशाम आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने राजापुर बाजार स्थित अमित कुमार उर्फ सन्नू पुत्र रामचरण गुप्ता किराने की दुकान पर छापेमारी की, जिसमें अमित कुमार की दुकान से 80 कैन बियर बरामद हुई।पूंछताछ में युवक द्वारा समुचित उत्तर नही दिया जा सका।आबकारी विभाग की टीम अमित कुमार को बरामद माल के साथ स्थानीय थाने पहुंची।
आबकारी निरीक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।पुलिस ने आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की हिरासत में ले लिया।प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया।
|