
सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ।दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लोकनाथपुर के 168.5 किलोमीटर स्टोन पर यह बड़ा हादसा हुआ।
गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र से एक परिवार अर्टिगा कार UP 53DD 2157 से अमेठी दाह संस्कार में जा रहा था। इस दौरान चालक शमशेर आलम ने कार का संतुलन खो दिया और गाड़ी तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई।
इस हादसे में 35 वर्षीय मैनुद्दीन,45 वर्षीय जमीला और 35 वर्षीय आफताब आलम गंभीर रूप से घायल हो गए।यूपीडा कर्मचारियों ने एंबुलेंस से सभी घायलों को दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।तीनों की गंभीर हालत देखते हुए अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कार में सवार अन्य लोगों में 5 वर्षीय अर्सलाम,9 वर्षीय अरमान,11 वर्षीय अलमास,10 वर्षीय एहतशाम,40 वर्षीय रजिया,40 वर्षीय बदरे आलम और 32 वर्षीय सलेहा को भी चोटें आईं।इन सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
|