युधिष्ठिर सिंह
सुल्तानपुर।मंगलवार शाम लगभग सात बजे तिलक चढ़ाने जा रही एक कार अचानक आग का गोला बन गई।चालक सहित सभी कार सवार बाल-बाल बच गए। अयोध्या जिले के पूरे दीवान निवासी अमन सिंह पुत्र संजय सिंह कार संख्या UP16AX7679 से हलियापुर थाना क्षेत्र के किसी गांव में तिलक चढ़ाने जा रहे थे।तिरहुत मोड़ से पारा रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अचानक कार में धुंआ निकलने लगा जब तक चालक अमन सिंह समझ पाते तब तक कार आग का गोला बन गई।कार चालक अमन और पांच से 6 लोग अन्य किसी तरह उतरकर जान बचाई।देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
कार को आग से जलता देखकर चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।कार में रखा तिलक का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।