युधिष्ठिर सिंह
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में विकास खंड बल्दीराय की ग्राम पंचायत रैंचा में पंचायत सदस्यों की वैधता को लेकर विवाद गहरा गया है।ग्राम पंचायत की निवासी महिला कंचन ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आठ ग्राम पंचायत सदस्यों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में कंचन ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव में जीतने के बाद भी इन आठ सदस्यों ने अभी तक शपथ ग्रहण नहीं किया है। ऐसे में इनकी सदस्यता नियमों के विरुद्ध है और इन्हें अमान्य घोषित किया जाए।कंचन ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत सदस्य नीलू पूर्व प्रधान की पुत्री हैं और वर्तमान में आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं।उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था,लेकिन अब पंचायत समिति गठन में मतदान की कोशिश कर रही हैं।
गौरतलब है कि ग्राम प्रधान बिंद्रा प्रसाद यादव के निधन के बाद ग्राम पंचायत में नई कमेटी के गठन की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच पूर्व प्रधान पक्ष द्वारा समर्थन जुटाने की कवायद तेज हो गई है।कंचन ने बिना शपथ लिए सदस्यों द्वारा पंचायत कमेटी में मतदान को नियमों के विरुद्ध बताया और मांग की कि ऐसे सदस्यों की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए,जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी पंचायत संचालन सुनिश्चित हो सके।