कुंडली मार कर बैठे कर्मचारियों को हटाने के लिए पंचायती राज्य मंत्री को लिखेंगे पत्र:ब्लाक प्रमुख
कुंडली मार कर बैठे कर्मचारियों को हटाने के लिए पंचायती राज्य मंत्री को लिखेंगे पत्र:ब्लाक प्रमुख

01 Oct 2024 |  42



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह

सुल्तानपुर।बल्दीराय ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि ब्लाक में कई साल से कुंडली मार कर बैठे कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए जिले से लेकर मंत्री तक को चिट्ठी लिखेंगे।अपनी पैठ जमा चुके कुछ कर्मचारी विकास कार्य को प्रभावित कर रहे है जो जनहित के लिए नुकसानदेह है।वहीं विकास कार्यों में पारदर्शिता को लेकर भी प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों की चेतावनी दी।

बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा मजदूरी को लेकर खूब चर्चा हुई तो बैठक मौजूद इसौली विधायक ताहिर खान ने कहा कि 237रुप‌ए मजदूरी है।इस बात को विधानसभा में उठाएंगे।
खंड विकास अधिकारी वैशाली चोपड़ा (आईएएस) ने कहा कि हम ट्रेंनी है हमको बैठक से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है,लेकिन विकास कार्यों में पारदर्शिता हमारी पहली प्राथमिकता है।

बैठक में कराए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में मनरेगा से भुगतान नहीं होने पर प्रधानों ने नाराजगी जताई।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह भी मौजूद रही।बैठक में मनरेगा योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,विधवा,वृद्धा, दिव्यांग पेंशन,कृषि रक्षा,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन,प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पशुपालन,स्वच्छ भारत मिशन,शिक्षा विभाग से संचालित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।डीडीओ अजय कुमार ने सारे विभागों की बातों को विस्तार पूर्वक रखा।

स्वास्थ विभाग को लेकर हंगामा होने लगा तो बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधीक्षक रमेश कुमार ने दवा आपूर्ति कम होने की बात कही।शिक्षा विभाग की तरफ से बैठक में उपस्थित बीईओ रोजी सिंह ने शिक्षा का अधिकार (right to education) के तहत कितने प्राइवेट विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे है और कैसे इसमें सेलेक्शन होता है उसके बारे में बताया औऱ यह भी बताया कि ग्रामीण स्तर पर अभी इसकी जानकारी आम जन तक लोगों को नही है।इसका प्रचार व्यापक स्तर पर होना चाहिए।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, डॉक्टर नंद लाल यादव,सीडीपीओ राजवती सिंह,एसडीओ विद्युत विभाग अरुण कुमार यादव सहित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

More news