हलियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,10 किलो गांजा किया बरामद,एक तस्कर को किया गिरफ्तार
हलियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,10 किलो गांजा किया बरामद,एक तस्कर को किया गिरफ्तार

06 Aug 2025 |   194



युधिष्ठिर सिंह 

सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की हलियापुर पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।थाना प्रभारी तरुण कुमार पटेल ने अपनी पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के उस्कामऊ गांव से 10 किलो गांजा के साथ तस्कर विपिन सिंह को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में किया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना प्रभारी तरुण कुमार पटेल ने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपी विनय सिंह निवासी उस्कामऊ और शिवम सिंह निवासी मोहनगंज जनपद अमेठी मौके से फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान जारी है और भविष्य में भी ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

More news