स्कूल फीस को लेकर विवाद, दबंग प्रबंधक ने अपने गुर्गो को लेकर अभिभावक पर किया हमला
स्कूल फीस को लेकर विवाद, दबंग प्रबंधक ने अपने गुर्गो को लेकर अभिभावक पर किया हमला

13 Jul 2025 |   189



युधिष्ठिर सिंह 

सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट विद्यालय में फीस को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।देखते ही देखते विवाद हिंसक रूप ले लिया।मामले में क्षेत्र के मिझूटी महादेवन सोरांव निवासी सुषमा पत्नी अनिल कुमार ने बल्दीराय थाने में शिकायत की है।

घटना के अनुसार सुषमा के दो बच्चे अभिनव तिवारी और आरूष तिवारी श्री चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज और डीएस‌आर‌एस‌एस पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं।दोनों स्कूल के दबंग प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह हैं।एडवांस फीस जमा होने के बावजूद अध्यापिका शिवानी ने सुबह आठ बजे फोन कर दोबारा फीस की मांग की।अनिल कुमार ने ऑनलाइन पेमेंट का हवाला दिया।इस पर अध्यापिका ने अभद्र व्यवहार करते हुए फोन काट दिया।बाद में अनिल कुमार ने अपने भाई सुनील कुमार को फोन कर बताया कि प्रबंधक उनके बच्चे को मार रहे हैं।सुनील ने प्रबंधक से फोन पर बात की,जिस पर प्रबंधक ने धमकी दी।इसके बाद कई नंबरों से जान से मारने की धमकियां आने लगीं। 

शनिवार दिन में लगभग एक बजे सुनील कुमार अपने दोस्त वीरेंद्र के साथ बहुरहवां खेत में डालने की दवा लेने जा रहे थे कि मिझूटी गांव के पास शारदा नहर के पुल पर दबंग धर्मेद्र कुमार सिंह पुत्र शिवपूजन,दिव्यांशू पुत्र धर्मेद्र सिह निवासी जोरियम जनपद अयोध्या,जयप्रकाश पुत्र विश्वनाथ सिंह,अफजाल पुत्र कुत्तबुद्दीन,वैभव सिंह पुत्र संदीप सिंह,राकेश पुत्र हनुमान
निवासी अज्ञात ने दोनों को घेर लिया और धारदार हथियार, लाठी और बाइक की चैन से हमला कर दिया,जिसमें वीरेंद्र कुमार के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गए। सुनील ने बाइक छोड़कर जान बचाई और दूर से आरोपियों की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे तब उक्त लोगों ने उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी,जिसकी तहरीर बच्चों की मां
सुषमा पत्नी अनिल तिवारी ने स्थानीय थाने पर दी है। 

इस संबंध में थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है घायल वीरेन्द्र की तरफ से मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

More news