पारा चौराहा पर मोहर्रम की सातवीं के मौके पर अलम व मातम पुर्सी का एहतेमाम हुआ
पारा चौराहा पर मोहर्रम की सातवीं के मौके पर अलम व मातम पुर्सी का एहतेमाम हुआ



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह



बल्दीराय/सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चैराहे पर बुधवार मुहर्रम के सतवीं पर आलम उठाया गया।विभिन्न ग्राम सभाओं से अंजुमन पारा चौराहे तक पहुंची। मुस्तैदी के साथ उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ तहसील बल्दीराय प्रशासनिक टीम उपस्थित रही।

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहे पर मोहर्रम के सातवें कार्यक्रम पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था परखी।उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह की अध्यक्षता में सारे कार्यक्रम मुस्तैदी मे संपन्न कराने का प्रयास किया गया।

क्षेत्राधिकारी रमेश ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन हुआ और प्रशासनिक व्यवस्था के साथ कई थानों की फोर्स व उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अनेकों पदाधिकारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर कार्यक्रम को संपन्न कराने का प्रयास में लगे रहे। जिला सचिव/जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व जिला अधिकारी जसजीत कौर के निर्देशन में अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन किया।

सत्तर, सोनवर्षा , सेमरा ,अलियाबाद ,पारा, पटैला ,नन्दौली , कस्बा माफियात, इसौली,चक कारीभीट, सादुल्ला पुर,नटौली आज ग्राम सभा की अंजुमन पारा चौराहे पर पहुंची।वहीं ताजियादार मातम करते हुए कर्बला की शहादत को याद किया। इस मौके पर हलियापुर थाना अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, बल्दीराय थाना अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह,चौकी इंचार्ज पारा चंद्रशेखर सोनकर,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र आदि ने
क्षेत्र वासियों के सहयोग की प्रशंसा की है।


27 Jul 2023 |   45

More news