
सुलतानपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सख्त कार्रवाई का निर्देश देते रहते हैं। सीएम फील्ड अफसरों से खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दे चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में हैं।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की हलियापुर पुलिस सीएम का निर्देश नहीं मानती है।बुधवार को खनन माफिया पुलिस की नाक नीचे पूरे दिन जेसीबी से अवैध खनन करवाते रहे और पुलिस अपनी मस्ती में रही।
हलियापुर थाना क्षेत्र के हलियापुर कस्बे में विद्युत उपकेंद्र के सामने बुधवार को बढ़ाडांड़ कुंवासी के नव निर्मित गौशाला के सामने से दिनभर अवैध खनन होता रहा।खनन कर निकाली गई मिट्टी लेकर ट्रैक्टर थाने के आस पास से ही होकर गुजरते रहे।जिस जगह से मिट्टी का खनन बुधवार को चल रहा था उसी जगह से पहले भी बराबर खनन होता रहा है।भारी खनन की वजह से वहां पर बड़े-बड़े कई फीट गड्ढे हो गए हैं।यहां पर अवैध तरीके से जेसीबी से अक्सर खनन होता रहता है।यहां से मिट्टी लाकर हलियापुर,उसकामऊ और क्षेत्र के कई गांव में बड़े पैमाने पर मिट्टी बेची जा रही है।लगभग 5 महीने पहले गोमती नदी के आमघाट पुल के पास पश्चिम तरफ नदी के बड़े भूभाग के क्षेत्रफल में अवैध खनन हो रहा था।अधिकारियों से शिकायत होने पर दो ट्रैक्टर सीज कर मामले को रफा दफा कर दिया गया था।आए दिन क्षेत्र में खनन होता रहता है।सूत्रों के मुताबिक इस अवैध खनन में खनन विभाग की पूरी तरह संलिप्तता है।खनन विभाग को यहां से मोटी कमाई हो जाती है।
|