
रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह
बलदीराय,सुलतानपर।बल्दीराय तहसील के सभागार में समाधान दिवस महीने के तीसरे शनिवार को आयोजित हुआ। उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह ने फरियादियों का शिकायती पत्र लेते हुए संबंधित कर्मचारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया।सभी विभागों से संबंधित कुल 57शिकायतें आई, जिनमें से चार का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया गया,जिसमें राजस्व की 25,पुलिस विभाग 10,पूर्ति विभाग 06,विकास विभाग 8,विद्युत विभाग 3,सिंचाई विभाग की 1 शिकायतें आई।शिकायतों को सभी संबंधित अधिकारी को एसडीएम विदुषी सिंह ने समयावधि में निस्तारित करने को कहा। समयावधि में निस्तारित ना होने पर कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की हिदायत दी।
इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह,हलियापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
|