आयुष्मान भव अभियान का हुआ शुभारंभ
आयुष्मान भव अभियान का हुआ शुभारंभ

14 Sep 2023 |  118



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह


सुल्तानपुर।स्वास्थ्य देखभाल योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवा और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार ने आयुष्मान भव अभियान की योजना बनाई हैं।आयुष्मान भव कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ 13 सितंबर सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में इस अभियान का शुभारंभ किया।

बल्दीराय क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलियापुर पर चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ बुधवार को किया गया।भाजपा नेता हिन्देश सिंह ने फीता काटकर इस इस योजना का शुभारंभ किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलियापुर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता हिंदेश सिंह ने बताया कि यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी एवं प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्डधारकों को निःशुल्क एवं उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होगी।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक रविवार को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उपकेंद्र पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर चक्रपाणि द्विवेदी,नंद कुमार सिंह,अनिरुद्ध मिश्र,राकेश मिश्र,अशोक कुमार,सुखदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।

More news