रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह
बल्दीराय,सुल्तानपुर।इसौली विधानसभा में पारा बाजार में इसौली रोड पर स्थित एलआईसी प्रीमियम प्वांइट का बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने उद्घाटन किया।विधायक ने बीमा सेवा केंद्र के उद्घाटन के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम की पालिसी और जोखिम के साथ-साथ लोगों को जीवन सुरक्षित करने के लिए कम से कम एक बीमा पालिसी लेने की बात कही और हर व्यक्ति को बीमित होने का जिक्र किया,जिससे नाजुक समय जोखिम की भरपाई की जा सके।
विधायक ने मौके पर ही जनता की जनसमस्याओं को जाना और उनका निराकरण किया। बघौना गांव में 250 केवी ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत विभाग को आदेशित किया। कैंसर रोग से पीड़ित महिला को पांच लाख रुपये के अनुदान के लिए सरकार को अपने लेटर पैड पर लिखकर दिया,जिससे पीड़ित महिला के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा सकें।
विधायक ने सैकड़ों लोगो की समस्याओं को सुनकर यथासम्भव निस्तारण किया।उन्होने ने कहा कि जनता की समस्या को हल कराना उनकी प्राथमिकता है। जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष बृजेश यादव, जिला सचिव रामचंद्र यादव, बीही प्रधान श्री पाल पासी, जिला सचिव उमाकांत यादव, मोहम्मद ईशा खान, बीडीसी तनवीर आलम खान, बीडीसी अब्दु्ल्ला खान, लुकमान, अजय कुमार यादव, शिव प्रसाद मोर्या, जगन्नाथ यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
एलआईसी बीमा सेवा केंद्र अभिकर्ता प्रोप्राइटर जब्बार अहमद के कार्यालय का उद्घाटन के दौरान मैनेजर जैनेंद्र कुमार तिवारी, बीएम सेल्स मैनेजर प्रदीप कुमार जोशी, मुख्य बीमा सलाहकार अरूण कुमार तिवारी, उएलआईसी अभिकर्ता कार्यालय एवं प्रीमियम प्वाइंट इसौली रोड पर एलआईसी के क्षेत्रीय अभिकर्ता नइम खान, अन्सार अहमद, सुरेश प्रताप यादव, दिव्यांशु पाल,कृष्ण कुमार यादव, विनय कुमार श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय अभिकर्तागड़ मौजूद रहे।
|