खेतों में रासानिक नही,जैविक खादों का करें प्रयोग: मेनका संजय गांधी
खेतों में रासानिक नही,जैविक खादों का करें प्रयोग: मेनका संजय गांधी

16 Sep 2023 |  97



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह


सुल्तानपुर।बल्दीराय क्षेत्र के बिही-निदुरा में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका संजय गांधी ने अमृत सरोवर पर पौध रोपण कर धरती को हरा भरा रखने का आह्वान किया।कहा कि धरती हमारी माता है।इसको हरा भरा रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

बिही प्रधान श्रीपाल पासी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि हमें अपनी मिट्टी का सम्मान करना होगा,हमको अपनी समृद्धि व विरासत पर गर्व करना होगा, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करना होगा।उन्होंने ग्रामीण जनता को जागरुक करते हुए कहा कि देश की मिट्टी ही हमारी भारत माता है।उनकी इच्छा के विरुद्ध हम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करके उन्हें दूषित करने की कोशिश करते हैं।

मेनका ने कहा मिट्टी मेरी देवी की तरह है, हमको आशीर्वाद देती है और हमारी रक्षा करती है।देश की मिट्टी की पूजा करे।पूजा करने का मतलब पेड़ लगाए ,उसमें कैमिकल का प्रयोग व प्रदूषित न करे।कहा देश के सभी गांव की मिट्टी को अमृत कलश में ले जाकर नई दिल्ली में शहीदों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।यह प्रत्येक देशवासियों के लिए गर्व का विषय होगा कि वह जब भी दिल्ली जाएगा तो वह यह कह सकेगा की उसके गांव व घर की मिट्टी का प्रयोग स्मृति वाटिका में किया गया है।इस मौके पर तमाम भाजपा नेता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

More news