
रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह
सुल्तानपुर।धनपतगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत एनपुर में धनपतगंज प्रेरणा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में मास्टर कार्ड एवं बेसिक्स संस्था के सहयोग से ई- मार्केटिंग के संबंध में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया श,जिसमें एलईडी वैन,नुक्कड़ नाटक,ऑडियो वीडियो के माध्यम से एनपुर, इटवामलनापुर , कोरो, अतरसुम्माकलां, देहली बाजार आदि ग्राम पंचायतों के सैकड़ों किसानों को ई-मार्केटिंग के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम मोहम्मद जासेफ द्वारा बताया गया कि लघु और सीमांत किसान किस प्रकार किसान उत्पादक कंपनी से जुड़कर अपनी लागत को कम करते हुए अपने उत्पादों का अच्छा बाज़ार मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।
बेसिक्स के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर रंजित सिंह द्वार बताया गया कि कैसे किसान बेसिक्स फार्मर्स मार्केट प्लेटफार्म के जरिए कृषि की इनपुट संबंधी ज़रूरतें जैसे उर्वरक बीज कृषि रसायन की समस्या पर उचित दर पर खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही अपनी उपज की बिक्री सीधे प्लेटफार्म के जरिए कर उचित बाजार मूल प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान धनपतगंज प्रेरणा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल सदस्य मंजू देवी, कंचन, आराधना, बीएमएम चन्द्रशेखर सिंह, क्लस्टर कोआर्डिनेटर राजकुमार, अमर बहादुर के साथ बड़ी संख्या में कृषक एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
|